- Advertisement -

- Advertisement -

गया: बाराचट्टी-मोहनपुर सड़क बदहाल, जान जोखिम में डाल लोग करते हैं यात्रा

0

गया: बाराचट्टी-मोहनपुर सड़क बदहाल, जान जोखिम में डाल लोग करते हैं यात्रा

मोहनपुर। मोहनपुर का सड़क अपनी बदहाली पर वर्षों से आंसू बहा रहा है जिसे शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। ताजा मामला सामने उभर कर यह आ रहा है कि इस सड़क का वस्तुस्थिति यह है कि 12 किलोमीटर बाराचट्टी से मोहनपुर तक की सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों को कोई भी वाहन  छोटे या बड़े वाहनों का चलना काफी मुश्किल हो गया है। मानवाधिकार सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता राहुल नयन ने बताया कि मोहनपुर के सड़क वर्षों से काफी जर्जर तो है हीं, लेकिन इधर लगातार बारिश होने के कारण सड़क इतना खराब हो चुका है कि बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यहां के जनता – जनार्दन को नेता एवं प्रतिधियों को आने वाले विधानसभा व लोक सभा चुनाव के समय हिसाब देना होगा।

 

इस संबंध में विधायिका समता देवी ने बताया कि टेंडर हुए आठ माह हो चुका था, इसमें दो विभाग है पथ एवं आर्यो । पहले  आर्यो का था रोड और टेंडर निकाल दिया “पथ” । इसी बात को लेकर पथ और आर्यो में खिचा तीरी चला तो टेंडर को रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने पथ सचिव अमृत लाल मीणा को कुछ दिनों पूर्व बोले थे कि अपसीडी रोड मोहनपुर पास हो गया है। एमएलए ने बताया सड़क का कार्य प्रोसेस में है जल्द हीं चालू होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.