केंद्रीय कारा में गांधी जयंती समारोह का हुआ आयोजन*
*केंद्रीय कारा में गांधी जयंती समारोह का हुआ आयोजन*
गया केंद्रीय कारा, गया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया है कैदियों द्वारा पूर्वाह्न में प्रभात फेरी निकाली गयी है जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है इस अवसर पर प्रशिक्षु पदाधिकारी सुमात्रा रजक, सहायक समाहर्त्ता कथावते मयूर अशोक, केंद्रीय कारा के अधीक्षक एवं सच्चिदानंद प्रेमी ने सहयोग किया है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया।
इस अवसर पर कैदियों ने करा की सफाई की, योगा, खेल, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से कैदियों को गांधी जी रचित पुस्तक ‘हिंद स्वराज’ उपहार स्वरूप प्रदान किया गया है गांधी जयंती के अवसर पर बिहार राज्य से 26 कैदियों को रिहा करने के विधि विभाग,बिहार के संकल्प सं0 7789/जे दिनांक 18.09.2018 के आलोक में केंद्रीय कारा,गया से एक कैदी को छोड़ा गया है कैदी सोनू, पिता मोहम्मद सईद, पता- कोतवाली, गया को अच्छे आचरण के लिए विशेष माफी देकर जेल से रिहा किया गया है
पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र के आदेश के आलोक में केंद्रीय कारा, गया में साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत ‘एक था मोहन’ और ‘अक्षर की डोर’ पुस्तक को कैदियों के समूह बनाकर पढ़ाया जा रहा है जिसमें कैदी रामानुज द्विवेदी, नागेश्वर यादव, बिंदेश्वर यादव, पिंटू शर्मा इत्यादि शिक्षक का कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम के अंतर्गत 300 कैदियों को शिक्षित किया जाना है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय कारा में बैग एवं गुलदस्ता बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है गया जेल को इग्नू का अध्ययन केंद्र बनाया गया है जिसके अंतर्गत 180 कैदी पंजीकृत हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत अनेक कैदियों का दशम वर्ग में एडमिशन कराया जा रहा है कैदियों को कानूनी सहायता हेतु न्यायालय द्वारा दो कैदी विधि वालंटियर एवं 3 पैनल अधिवक्ता प्रतिनियुक्त हैं केंद्रीय कारा में कैदी सुधार कार्य लगातार चलाया जा रहा है।