- Advertisement -

- Advertisement -

चैतन्य पालित द्वारा गरिब बच्चो के बिच गाधी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान।

0

चैतन्य पालित द्वारा गरिब बच्चो के बिच गाधी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में आज महात्मा गांधी की 150 वी जयंती  समारोह का आयोजन बिहार प्रोफेसनल कांग्रेस के अध्यक्ष चैतन्य पालित द्वारा वार्ड नं 06 के इक़बाल नगर करबला में किया गया जिसमे सभी तबके और सभी धर्मों के लोगों ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया वा बापू के उद्देश्यों पर चलने का वचन लिया है इस अवसर पर छोटे बड़े बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया है बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए चैतन्य पालित ने उपहार वितरित किया जिसको लेकर बच्चों में खुशी की लहर थी ।इस मैके पर अब्दुल रक़ीब चंदन सिंह सयैद शब्बीर आलम ऐहसान वकील क़ैसर इक़बाल वा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.