जागरूकता रथ किया गया रवाना*
*जागरूकता रथ किया गया रवाना*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में EVP( Electoral Verification Programme निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम के लिए आम लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु 4 प्रचार रथ रवाना किया गया है समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन चारों प्रचार रथों को चारों अनुमंडलों के लिए रवाना किया गया है यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा। इसमें लगे एलoईoडीo स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा है कि किस तरह निर्वाचक स्वंय अपने नाम का सत्यापन मतदाता सूची से कर सकते हैं इसके लिए चारों अनुमंडल पदाधिकारी को रूट चार्ट बनाकर अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के प्रमुख स्थलों पर प्रचार करवाने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उपनिदेशक जनसंपर्क उपस्थित थे।