मुख्यमंत्री राहत कोष में बीटीएमसी ने दिए 30 लाख रुपये*
*मुख्यमंत्री राहत कोष में बीटीएमसी ने दिए 30 लाख रुपये*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के बौध गया मे 29 सितंबर 2019 को बीटीएमसी की बैठक में उनके सदस्यों द्वारा बिहार के अनेक भाग और पटना में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये टोकन कंट्रीब्यूशन के रूप में महाबोधि मंदिर बोधगया की ओर से प्रदान करने का निर्णय लिया गया और इसकी स्वीकृति प्रदान की गई ताकि प्रभावित परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्य में सहयोग किया जा सके।जिला दंडाधिकारी सह अध्यक्ष बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति अभिषेक सिंह द्वारा 4 अक्टूबर 2019 को 30 लाख रुपये के चेक पर हस्ताक्षर किया गया तथा इसे माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के प्रधान सचिव को प्रदान करने हेतु बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के प्रतिनिधि मंडल है जिसमें महाबोधि मंदिर के मुख्य भिक्षु तथा अन्य सदस्य सम्मिलित रहेंगे, को अधिकृत किया गया है।