रौनियार महिला समिति ने मनाया जगराता।
रौनियार महिला समिति ने मनाया जगराता।
गया कि महिला समिति की बहनो ने बड़े ही धूमधाम से दुर्गा मइया की उपासना आज के दिन की।
सबों ने भजन कीर्तन व गरवा डाँडिया खेलकर मन मोह लिया,साथ मे आरती व प्रसाद का वितरण हुआ इस अवसर पर रौनियार महिला अध्यक्ष निलम गुप्ता, महिला विकास मंच कि महामंत्री सह महिला रौनियार महामंत्री रेणु रानी रौनियार,किरण गुप्ता,ममता गुप्ता, रेणु गुप्ता,सिमा गुप्ता महिला विकास मंच।आदी काफी संख्या में महिला उपस्थित थी मा का जागरण और भव्य आयोजन किया गया गया के रौनियार धर्मशाला में जगत प्रकाश गुप्ता,राजु गुप्ता,अरुण कुमार गुप्ता आदी लोगो भी थे