- Advertisement -

- Advertisement -

रौनियार दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन डा प्रेम कुमार

0

रौनियार दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन डा प्रेम कुमार

 

गया में आज स्थानीय आजाद पार्क के समिप श्री रौनियार वेश्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डा प्रेम कुमार ने फिता काट कर किए, इसके पहले रौनियार दुर्गा पूजा के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के द्वारा मंत्री महोदय को मालायार्पण किया गया।इस अवसर पर मंत्री ने संबंधित करते हुए कहा कि रौनियार समाज पिछले कयी सालो से मे भी देख रहा हूं कि यह समाज दुर्गा पूजा समारोह मनाते आ रहे हैं और पुरे गया मे ऐसा मा का पण्डाल कही देखने को नहीं मिला है और हर साल मनोमहक झाकि प्रस्तुत करती रहती है और यह रौनियार समाज पटना और पुरे बिहार में अच्छा काम कर रही है और रौनियार समाज का हर समय तत्पर रहती है  रौनियार समाज हर समय कार्यरत रहती है रक्त दान,पठन पाठन हेतु विधार्थी सेवा समुह  तथा अनाथ लोगो के लिए नर सेवा नारायण सेवा है के सद्भावना से मौजीलाल अनाथलय के समाज राष्ट्र के लिए समप्रित है।इस कार्यक्रम का संचालन दीपचंद गुप्ता ने किया।समाज के इस अवसर अतुलनीय योगदान राज कुमार गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता,जगत गुप्ता,अजय गुप्ता,रिश्भ राज, धीरज गुप्ता सहित समाज के लोगो को साल देकर सम्मानित किया गया।इस पूजा समारोह के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, युवा अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव राजु कु गुप्ता, युवा सचिव राज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुमार रोहित जी जी को मंत्री ने साल ओढ़कर सम्मानित किए और समाज के अतुलनीय योगदान को सराहा। इस कार्यक्रम में मनिष कुमार गुप्ता,आशिष आंनद,दिप चंद गुप्ता, महिला के तरफ से रौनियार दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष कि धर्मपत्नी जी और जेपी गुप्ता,जगत प्रकाश गुप्ता, राहुल महाजन, रमाशंकर गुप्ता,आदी काफी संख्या में रौनियार समाज के लोग एवं भाजपा के आयुष सिंह,राजनंदन गांधी,गया जिजा अतिपिछड़ा अध्यक्ष और गया जिला भाजपा उपाध्यक्ष एव राजकुमार गुप्ता उपिस्थत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.