गुरुआ के बारा मे वर्षो से अधुरा पडा है आंगनवाडी केन्द्र ।
गुरुआ के बारा मे वर्षो से अधुरा पडा है आंगनवाडी केन्द्र ।
विभागीय पदाधिकारी से किया भवन निमाण कार्य पुरा कराने की मांग
गया जिला के गुरुआ प्रखंड झेत्र के पलुहारा पंचायत के बारा गांव में बरसों से आंगनवाड़ी केंद्र अधूरा पड़ा है इससे स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है इस संबंध में बारा गांव निवासी राजेश कुमार यादव ने बताया भवन अधूरा रहने के कारण यहां के छोटे-छोटे बच्चे यत्र तत्र जगह पर बैठकर पढ़ने को मजबूर है,फलस्वरुप बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे है। उन्होने वताया कि फिल्हाल केन्द्र जर्जर सास्कृतिक भवन मे संचालित है, जहां भोजन बनाने मे परेशानीयो का सामना करना पडता है।खुले आसमान के बजह से हमेशा भोजन मे कीडे फतंगी गंदगी आदि गिरने का डर बना रहता है।