हिन्दुओं पर पुलिस करावाई के विरोध में हिन्दु जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
हिन्दुओं पर पुलिस करावाई के विरोध में हिन्दु जागरण मंच ने किया प्रदर्शन।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में आज हिंदू जागरण मंच एवं समस्त हिंदू संगठनों के द्वारा हिंदू समाज पर हो रहे पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ एवं डीएम साहब के तुगलकी फरमान के खिलाफ धर्म सभा भवन से गांधी मैदान तक विशाल हिंदू समाज की जुलूस निकली जो गाधी मेदान गेट धरना स्थल पर जाकर धरने के रूप में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते क्षितिज मोहन सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि अगर गया जिला प्रशासन 48 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तारी नही करती एवं निर्दोष लोगों को रिहा नही करती है तो आगे बढा आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर गया नगर निगम के वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह हिंदू जागरण मंच के बबलू बारिक, मनी लाल बारिक, मुकेश शर्मा, रूपेश वर्मा, नवीन बर्मा, शशि मिश्रा, चंदन भदानी, मुन्ना बजरंगी,साकेत झा, सोनू वर्मा, कमल बारिक, छोटू बारिक, प्रमोद कुमार, रंजीत बरहमपुरिया, मुन्ना सिंह एवं हिन्दु संगठनों केसैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।