जिलाधिकारी ने शेरघाटी अनुमंडल में रक्त संग्रह इकाई का किया उद्घाटन* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
*जिलाधिकारी ने शेरघाटी अनुमंडल में रक्त संग्रह इकाई का किया उद्घाटन*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में रक्त संग्रह इकाई का उद्घाटन किया गया।इसके पहले जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया, शेरघाटी के विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव को अस्पताल के डॉक्टर द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, शेरघाटी विधायक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्त संग्रह इकाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि रक्त संग्रह इकाई नहीं रहने से अक्सर यहां पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था यह अनुमंडल अस्पताल नेशनल हाईवे पर अवस्थित है नेशनल हाईवे रहने के कारण अनेक छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है पहले यहां रक्त संग्रह इकाई नहीं रहने के कारण उनका पूर्ण रूप से उपचार नहीं किया जा सकता था या उनको मगध मेडिकल अस्पताल भेजना पड़ता था उन्होंने कहा कि आज इस अनुमंडल अस्पताल में 50 यूनिट का स्टोरेज की शुरुआत की गई है इसके माध्यम से वैसे जरूरतमंद पेशेंट को तुरंत सहायता उपलब्ध कराया जा सकता है और कई सारी जिंदगियां बचायी जा सकती है उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि इसे फुल फ्लेज स्टोरेज से ब्लड बैंक में बदला जा सके और उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि किस तरह अच्छे तरीके से अस्पताल का मैनेजमेंट रखा जा रहा है जिस तरह से इस अस्पताल के ऊपर लोगों की निर्भरता देखा जा रहा है उसी प्रकार अन्य सुविधाओं को इस अस्पताल में बहुत जल्द ही मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है इसके उपरांत उन्होंने फीता काटकर रक्त संग्रह इकाई कक्ष के उपकरणों का अवलोकन किए।