*18 अक्टूबर को वाटर मैन के नेतृत्व में होगा जल पदयात्रा*
*18 अक्टूबर को वाटर मैन के नेतृत्व में होगा जल पदयात्रा*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत भू जल एवं पर्यावरण के संरक्षण, संर्भाधान एवं प्रबंधन हेतु व्यापक जन जागरूकता लाने हेतु गया जिला के मानपुर एवं बोधगया प्रखंड में 18 एवं 19 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनमें भारत के वाटर मैन कहे जाने वाले रैमन मैगसे अवार्ड से सम्मानित *राजेंद्र सिंह* तरुण भारत संघ, नई दिल्ली शिरकत करेंगे।इस अवसर पर 18 अक्टूबर 2019 के पूर्वाह्न 7:30 बजे से 10:30 बजे तक सीता कुंड से भूसंडा मोड़, मुफस्सिल थाना, मेहता पेट्रोल पंप होते हुए लखनपुर ग्राम तक जल पदयात्रा का आयोजन वाटर मैन के नेतृत्व में किया जाएगा। सिंह मानपुर में लखनपुर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम *आपका प्रशासन आपके द्वार* को भी संबोधित करेंगे और इसके उपरांत अपराह्न 4:00 बजे से जल- जीवन- हरियाली अभियान के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे और अपराह्न 6:00 बजे से बोधगया प्रखंड में चौपाल का आयोजन किया जाएगा एवं 19 अक्टूबर 2019 को संग्रहालय गया के सभा भवन में पूर्वाह्न 7:30 बजे से मानपुर एवं बोधगया के जनप्रतिनिधि/एनजीओ, बोधगया के लोक निर्माण समिति/प्रमुख/ मुखिया/नगर पार्षद/वार्ड सदस्य/बीपीएम एवं जीविका के दीदियों को वाटर मैन राजेंद्र सिंह द्वारा संबोधित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए कई समितियों का गठन जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा किया गया है।