*हिन्दू हृदय सम्राट बबलु बारिक से शोक मे डुबा गया शहर।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में हिंदुओं के चहेता हिंदुओं का शेर अब हमारे बीच नहीं रहे वह बहुत ही कर्म निष्ट हृदय सम्राट ऊर्जा कुंज हिंदुओं क के प्रति गया शहर अपने एक शेर को खो दिया हम तमाम हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को कर्म निष्ठा से उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करना चाहिए तमाम हिंदू संगठनों को उनकी आत्मा की शांति के लिए एकजुट होना जरूरी है उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है वह एक ह्रदय सम्राट है और रहेंगे एक बात है इनकी क्षतिपूर्ति हम लोग को एकजुटता से मिलकर करनी चाहिए
हिंदू जागरण मंच के जया के एक सिपाही तेज ऊर्जावान हिंदू हृदय सम्राट अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी अंतिम सांस आज अहले सुबह पटना के कुर्जी अस्पताल में उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई बताते चलें कि वार्ड नंबर १३ के वार्ड पार्षद फुल कुमार के घर में गोलीबारी की घटना की खबर सुन वह आहत हुए और घायल लोगों से मिलने के लिए मेडिकल जा रहे थे इसी उपरांत उनकी एक्सीडेंट हो गई सर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान २ दिन से कोमा में थे कल सफल से ब्रेन का आपरेशन भी हुआ था इसी उपरांत आज उनकी मृत्यु हो गई भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने वालो मे भाजपा विधान पार्षद कुमार बाबु, मंत्री डा प्रेम कुमार, सांसद पूर्व हरी मांझी, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल स्वामी,क्षितीज मोहन सिंह,हरे राम सिंह,ललिता सिंह, औम प्रकाश सिंह वार्ड पार्षद,युगेश कुमार,कोशलेन्द्र नरायण, राहुल कुमार वार्ड पार्षद 13, मणिलाल बारिक,अश्वनी कुमार, धीरज गुप्ता, विकास कुमार,आदी लोगो ने गहरा शोक कि लहर गया मे डुबा हुआ है