- Advertisement -

- Advertisement -

महिला विकास मंच ने पत्रकार पर घटना कि घोर निन्दा।

0

महिला विकास मंच ने पत्रकार पर घटना कि घोर निन्दा।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में आज हुए भारत के चौथे स्तम्भ पर हमले की निंदा करते हुए महिला विकास मंच गया जिला ने काहा है कि ऐसी घटनाएं बहुत ही गलत है और ऐसा होगा तो किस तरह रक्षा आम जनता कि होसकती है बच्चों के गायब होना भी बहुत ही गलत हुआ है इसपर शासन प्रशासन को गम्भीरता से लेकर अविलंब करवाई करनी चाहिए। और पत्रकार पर हमले करने वाले को अविलंब करवाई होनी चाहिए और आगे पत्रकारो कि सुरक्षा करवाने का उपाय करवाया जाए।इस मे महिला विकास मंच कि संरक्षिका श्रीमती विणा माण्वी,गया जिला महामंत्री रेणु रानी रौनियार, उपाध्यक्ष डा शालनी कुमारी,अश्वनी कुमार,आदी महिला विकास मंच के लोगों ने मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.