- Advertisement -

- Advertisement -

चौथे स्तम्भ के साथ मारपीट की घटना काफी शर्मनाक है,इसकी जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है: पंकज सिंह।* संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट

0

*चौथे स्तम्भ के साथ मारपीट की घटना काफी शर्मनाक है,इसकी जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है: पंकज सिंह।*

 

संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट

 

गया:लोकजनशक्ति पार्टी पूर्व प्रदेश संगठन सचिव सह युवा समाज सेवी श्री पंकज कुमार सिंह ने गया अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समाचार संकलन करने गए न्यूज 18 के रिपोर्टर एलन लिली के साथ जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मारपीट की घटना को काफी शर्मनाक बताते हुए कहा कि

हमारे देश मे चतुर्थ स्तंभ की गरिमा को बरकरार रखे।

पत्रकारिता साफ-सुथरी होती है।पत्रकार समाज को अच्छी चीज देंते है, ताकि समाज में विकृति पैदा न हो सके। लेखनी संघर्ष के रूप में जब तक चलती रहेगी, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा भी तब तक बरकरार रहेगी। भारतीय लोकतंत्र के चार मुख्य स्तम्भ है जिनकी बजह से देश मजबूती से विकास की राह चलता है।ऐसे में देश के चौथे स्तंभ यानी प्रेस रिपोर्टर जिनको  किसी भी प्रकार का सरकारी सुविधा न ही सुरक्षा प्रदान है।इन सब के वावजूद भी समाज को आइना दिखाने का काम मीडिया बड़ी शिद्दत और हिम्मत के साथ अपने जज्बे हेतु करती है,और उनपर दिन- प्रतिदिन हमलों का सिलसिला इतना बढ़ गया है,मानो मीडिया न होकर देश के दुश्मन हो गए है इसका जितना निंदा की जाए कम है।

ऐसी घटना जे बाद डर सताने लगता है वो ही इस चौथे स्तम्भ पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिए है, सरकार को इस पर ठोस कदम उठाते हुए दोषियों पर अतिशीघ्र कानूनी करवाई करने की जरूरत है साथ ही  सरकार से मांग करता हु की देश के चौथे स्तम्भ को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिश करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.