- Advertisement -

- Advertisement -

पिकअप वैन से 1200 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद,मौके से दो गिरफ्तार।*   *संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट* 

0

*पिकअप वैन से 1200 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद,मौके से दो गिरफ्तार।*

 

*संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट*

16 अक्टूबर 2019

 

गया:बाराचट्टी गया आवकारी पुलिस के द्वारा मध्य रात्रि बाराचट्टी थाना के अंतर्गत काहूदाग के निकट मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा बोलेरो पिक अप वैन पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद हुई. पूरे मामले की जानकारी उत्पाद सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने फोन के माध्यम से दी.श्री साह ने बताया कि जब्त स्प्रिट कच्चा स्प्रिट है इसका उपयोग नकली शराब तैयार करने के काम में आता है।आगे उन्होंने बताया कि झारखंड बोर्डर पिछले कई दिनों से अवैध शराब का काला खेल चल रहा था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन में तरह-तरह से सामान के आड़ में अवैध शराब की कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.

इस सूचना पर आवकारी पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान 6 ड्राम प्रत्येक ड्राम 200 लीटर के हिसाब से करीब 1200 लीटर अवैध कच्चा स्प्रिट बरामद किया.मौके से गिरफ्तार दो कारोबारी अमर कुमार साह,पुत्र-योगेंद्र साह निवासी गड़खा छपरा,दूसरा अभियुक्त प्रेम कुमार, पुत्र-शम्भू तिवारी निवासी अमनोर छपरा का निवासी है।जब्त गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न0-जे एच 01 सी वाई 4488 है।श्री साह ने बताया की दीपावली,छठ त्योहारों से पहले हर संभव अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.