- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्यमंत्री के समक्ष जल संसाधन विभाग की प्रस्तुति*

0

*मुख्यमंत्री के समक्ष जल संसाधन विभाग की प्रस्तुति*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट बिहार

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में जल संसाधन विभाग ने अपनी प्रस्तुति दी है जल संसाधन विभाग के  सचिव संजीव कुमार हंस ने गंगा नदी के पानी को पेयजल के रूप में राजगीर,नवादा और गया तक पाइप लाइन के माध्यम से पहुॅचाने के प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है उन्होंने बताया कि अधिकारियों के एक दल ने तेलंगाना,उड़ीसा,उत्तर प्रदेश जाकर कुछ ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट का भी सर्वे किया गया है प्रस्तुतीकरण में बताया कि इस वाटर प्रोजेक्ट के लिये सड़क के किनारे-किनारे पाइप ले जाया जायेगा, जिसके लिए 190.90 किलोमीटर की दूरी हाेगी एवं हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा,गिरियक तक पाइप जायेगी एवं गिरियक से एक तरफ राजगीर और एक तरफ नवादा के लिये पाइप लाइन जायेगी।पाइप लाइन गिरियक से वाणगंगा होते हुए तपोवन,जेठिया, दशरथ मांझी होते हुए मानपुर पहुॅचेगा। ड्रिंकिंग वाटर के लिये 90 एमसीएम तक के स्टोरेज की व्यवस्था की जायेगी और टाउन वाइज सेलेक्टेड स्टाेरेज टैंक भी बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट को तीन फेज में करने के संबंध में जानकारी दी गयी।मुख्यमंत्री के समक्ष एक फिल्म के माध्यम से पाइप लाइन और स्टोरेज प्वाइंट को दिखाया गया है प्रेजेंटेशन के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है गया, राजगीर में भूजल स्तर में गिरावट आयी है इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करने के लिये काम किया जाय ताकि लोगों को वहाॅ पेयजल की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस बैठक में कृषि मंत्री  प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव वित्त एस सिद्धार्थ, सचिव जल संसाधन संजीव कुमार हंस, मुख्यमंत्री के सचिव  मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंतागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.