*पोखर में डूबने से दो नावबालिक किशोरियों की मौत,गाँव मे पसरा सन्नाटा।*
संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट
17 अक्टूबर 2019
गया:- जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धरम थान गांव में दो नावबालिक किशोरी रूपा कुमारी और ममता कुमारी पोखर में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरजू माँझी के बेटी ममता कुमारी उम्र 9
वर्ष,रामप्रवेश माँझी की बेटी रूपा कुमारी उम्र 13 वर्ष गुरुवार के दिन दोपहर शौच के लिए बाहर गई थी। तालाब के पास पैर फिसल जाने के कारण रूपा कुमारी गहरी तालाब में गिर गई जिसे डूबता देख ममता कुमारी ने उसे बचाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन फिसलन और काफी गहरा तालाब होने की बजह से ममता कुमारी भी तालाब में डूबने लगी। तालाब में डूबने से दोनों किशोरियों की मौत हो गई।दोनों मृतक किशोरी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी। रूपा कुमारी, ग्राम जमुनिया की रहने वाली थी एवं ममता कुमारी बुमुआर गाँव के रहने वाली थी ।
2 घंटा बीत जाने और काफी देर होने पर परिवार वाले खोजबीन शुरू कर दिए,काफी समय के बाद गांव में नही मिलने के कारण खेतो की ओर खोजने गए तो देखा कि दोनों बच्ची का शव धरमथान गांव में नाथुन प्रजापति के पोखर में दोनों किशोरियों का शव उतराया हुआ पाया गया।जब गांव के ग्रामीणों यह जानकारी मिली तो आनन-फानन में पोखर के तरफ भागे,और गांव के लोग पोखर में तैर कर दोनों बच्ची का शव को बाहर निकाला,शव को निकालने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। पूरे गांव में मातम सा छा गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।वही घटना की सूचना
पर बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार सौरभ मृतक के घर पहुँच घरवालों को समझा- बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिए। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सरकारी परिवारिक लाभ के तहत राशि जल्द मुहैया कराया जाएगा।