महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हुई बैठक*
*महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हुई बैठक*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर 2019 को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गया हवाई अड्डा पर आगमन एवं यहां से राजगीर के लिए प्रस्थान को लेकर बैठक की गई है इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि राजगीर में विश्व शांति स्तूप के 50 वें वर्ष के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भाग लेने हेतु महामहिम भारत के राष्ट्रपति गया होते हुए जाएंगे और नई दिल्ली से वे वायु सेना के विमान से चलेंगे एवं वे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से वायु सेना के ही हेलीकाप्टर से राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं कार्यक्रम समापन होने के उपरांत पुनः 25 अक्टूबर को ही राजगीर से गया हवाई अड्डा एवं गया से पुनः वापस प्रस्थान करेंगे और इस अवसर पर प्रोटोकॉल के अनुसार सारी तैयारी पर विचार विमर्श किया गया है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।