- Advertisement -

- Advertisement -

वाहनों की हुई गहन चेकिंग, 11 वाहनों की हुई जब्ती*

0

*वाहनों की हुई गहन चेकिंग, 11 वाहनों की हुई जब्ती*

*144 वाहनों से 1लाख 42 हजार की हुई वसूली*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया  जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर गया जिले के 10 स्थानों पर वाहनों की गहन चेकिंग की गई है गैवाल बिगहा मोड़,रामपुर थाना,चकन्द ओपी,काशीनाथ मोड़,जयप्रकाश झड़ना,चंदौती थाना,बोधगया के दोमुहान,बोधगया थाना,डेल्हा थाना एवं मुफस्सिल थाना के समीप वाहनों की चेकिंग की गई है भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रवर्तन पदाधिकारी,मोटरयान निरीक्षक,प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया,अंचलाधिकारी मानपुर, अंचलाधिकारी बोधगया एवं गया नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार के नेतृत्व में इन स्थलों पर कुल 195 वाहनों की चेकिंग की गई जिनमें से 144 वाहनों के विरुद्ध कुल रुपया 142200 जुर्माना अधिरोपित कर वसूली की गई है एवं 11 वाहनों को जब्त किया गया है इस चेकिंग में हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस,इंसुरेंस पेपर, वाहन रजिस्ट्रेशन पेपर,ओवरलोडिंग, प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र,ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, सीट बेल्ट, रोड परमिट इत्यादि की जांच की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.