- Advertisement -

- Advertisement -

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

0

*आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*हजारों लाभुकों को ऑन द स्पॉट मिला लाभ*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के मानपुर प्रखंड के लखनपुर पंचायत के रसलपुर ग्राम में *आपका प्रशासन आपके द्वार* कार्यक्रम आयोजित किया गया है और  यह कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली से जोड़कर किया गया है सभी विभागों के कुल 32 स्टॉल लगाए गए हैं एवं कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के जल पुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता केएम अशोक,अनुमंडल पदाधिकारी  सत्येंद्र कुमार गुप्ता,प्रखंड प्रमुख श्रीमती कोमल अनीता सिंह,स्थानीय जिला परिषद सदस्य,लखनपुर, कहिया,बारा गंधार,नौरंगा पंचायत के मुखिया ने सहयोग प्रदान किया है इस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह जी का परिचय कराया है उन्होंने गया का परिचय देते हुए कहा कि बोधगया की धरती पर सिद्धार्थ ने ज्ञान की प्राप्ति की और महात्मा बुद्ध बने और गया के विष्णुपद मंदिर पितरों को मोक्ष प्राप्त करने हेतु प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि इसका उल्लेख पुराणों में है। यहां फल्गु नदी है उसका हजारों वर्षों का इतिहास है आज फल्गु नदी में पानी नहीं रहता एवं मार्च से लेकर जून महीने तक गाय के अनेक क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है और लगातार यह समस्या बढ़ती जा रही है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुगने की संख्या में लगभग181 टैंकरों से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई थी एव उन्होंने कहा कि वर्षा प्रारंभ हुआ था धान की रोपनी हुई लेकिन बाद में वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को क्षति हुई है उन्होंने कहा कि अब पानी की समस्या फरवरी महीने से ही शुरू हो जाती है उन्होंने कहा कि इस वर्ष हीटवेव स्ट्रॉक से सैकड़ों लोग मारे गए। यह सब भावी संकट का संकेत है प्रभावित लोगों के शरीर का तापमान 106 डिग्री हो गया था एवं डॉक्टर भी असहाय हो गए थे उन्होंने कहा कि हीटवेव स्ट्रॉक का प्रभाव वही था जहां भूगर्भ जल नहीं था और धरातलीय जल नहीं था और हरियाली नहीं था उन्होंने कहा कि पुराने लोगों ने देखा है कि मॉनसून जून में ही शुरू होता था पर अब मानसून जुलाई माह से शुरू हो रहा है उन्होंने कहा कि वर्षा का जल निकल कर बह जा रहा है उसका लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है हमें वर्षा के जल को रोकना होगा एवं हमारे पुराने सरोवर, तालाब सूख गए हैं उन्हें पुनर्जीवित करना होगा और इन्हीं कारणों से बिहार सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना की शुरुआत की गई और इस अभियान के अंतर्गत जितने भी जल स्रोत हैं सबका सर्वेक्षण कराकर जियो टैगिंग करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत आज हमारे बीच जल पुरुष राजेंद्र सिंह उपस्थित हैं जो हमें मार्गदर्शन देंगे जिसका अनुपालन आपके द्वारा किया जाना है उन्होंने पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया है उन्होंने कहा कि *आपका प्रशासन आपके द्वार* मानपुर में पहली बार किया जा रहा है आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन का लाभ यह है कि जिन्हें जो लाभ सरकारी कार्यालय से मिलने थे एवं चाहे वह केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कार्यालय हो,वह आपको अपने द्वार पर मिल जाता है साथ ही आपकी समस्याओं का निराकरण भी *ऑन द स्पॉट* हो जाता है जो भी सरकारी विभाग हैं वे आपके दरवाजे पर जाकर आपको जो लाभ प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे देश की ताकत युवा है और उनके लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके,उनकी शिक्षा पूरी हो सके और वे समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें एवं हमारे देश की दशा और दिशा युवा पर ही निर्भर है उन्होंने कहा कि गया में फल्गु नदी के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई जा रही है इसे गंगा नदी से जोड़ने की बात की जा रही है हमें जल समस्या से उबरने के लिए अपने पारंपरिक पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना होगा साथ ही नये जल स्रोतों का निर्माण करना होगा।इसके उपरांत वाटर मैन डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने गया कि जल समस्या के लिए तन मन से पहल करने वाले गया के जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में गया का मॉडल पूरे देश में बताया जाएगा एवं उन्होंने देखा है कि अक्सर जिलाधिकारी केवल अपने प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करते हैं लेकिन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह प्रशासनिक कार्यों के अतिरिक्त समाज के कार्यों का भी पूरे मनामोग से कर रहे हैं आज मैं गया में हूँ यह इसका उदाहरण है उन्होंने राजस्थान में किए गए अपने कार्यों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि हम अपने निजी लाभ के लिए भूगर्भ जल का अधिक से अधिक दोहन कर रहे हैं लेकिन इसमें वापस पानी जमा नहीं कर रहे हैं इसके लिए जितने भी तलाब,पोखर हैं उनमें बने गाद शिल्ट को साफ करना होगा एवं जिससे हमारा भूगर्भ जल रिचार्ज हो सके,धरती के तापमान को नियंत्रित करने के लिए उसके शरीर पर तालाब, पोखरा,आहर की पट्टी रखनी होगी। धरती बीमार हो गई है और जिस प्रकार बीमार व्यक्ति के तापमान को ठीक करने के लिए उसके सर पर पानी का पट्टी लगाया जाता है ठीक उसी प्रकार धरती के शरीर पर पारंपरिक जल स्रोतों को ठीक कर उनकी पट्टी लगानी होगी।जब भूगर्भ जल रिचार्ज होगा एवं धरातल पर वर्षा जल को रोका जाएगा तो मिट्टी की आद्रता बढ़ेगी और हरियाली आएगी एवं उन्होंने कहा कि वातावरण में तापमान कम होने पर ही बादल नीचे आते हैं और वर्षा होती है जबकि अधिक तापमान के कारण बदल ऊपर से ही ऊपर उड़ कर चले जाते हैं हमारा जलवायु जल पर निर्भर है और उन्होंने लोगों से स्वयं पहल पर अपने संसाधन से सामूहिक रूप से अपने क्षेत्र के आहर तालाब कुएं का जीर्णोद्धार करने को कहा है उन्होंने कहा कि हमें अपने भगवान को याद करना होगा भ से भूमि, ग से गगन, व से वायु, अ से अग्नि और न से नीर और नर,नारी और नदी का सम्मान करना होगा और उन्होंने भारत और विश्व के जलवायु परिवर्तन के संबंध में भी आंकड़े प्रस्तुत किये है इस अवसर पर जितेंद्र मांझी,मोहम्मद तनवीर अंसारी,राजेंद्र चौधरी,रणजीत कुमार सिंह,राज लल्लन मांझी,अर्पित कुमार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऑटो रिक्शा की चाभी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से प्रदान किया गया है

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अंकित कुमार,संगीत कुमार,निकी कुमारी, काजल कुमारी,कल्याणी कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है आयुष्मान भारत के तहत काजल कुमारी,जितेंद्र कुमार,निर्मल कुमारी, रंजू कुमारी,मुन्नी देवी,ननकी देवी को गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया है

खुशबू कुमारी,सौरभ कुमार एवं प्रमोद मांझी को दिव्यांग का प्रमाण पत्र *ऑन द स्पॉट* प्रदान किया गया है

इसके अतिरिक्त अनेक लाभुकों को एलपीजी गैस कनेक्शन,एलईडी बल्ब, राशन कार्ड एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए।अभिषेक एवं रागिनी कुमारी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.