- Advertisement -

- Advertisement -

कृषि जागरुकता महाअभियान रबि 2019-20 जिला प्रशिक्षण शिविर का किए उद्घाटन कृषि मंत्री सह नगर विधायक डा प्रेम कुमार*

0

*कृषि जागरुकता महाअभियान रबि 2019-20 जिला प्रशिक्षण शिविर का किए उद्घाटन कृषि मंत्री सह नगर विधायक डा प्रेम कुमार*

गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

 

गया,के गांधी मैदान कृषि जागरूकता अभियान का आयोजन कि गया इसके मुख्य अतिथि के रूप में  मंत्री कृषि सह पशुपालन एवं मत्यस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के डॉ प्रेम कुमार के द्वारा दिप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम का आयोजक प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा गया के द्वारा आयोजन किया गया सभा में उपस्थित आभांशु सी जैन संयुक्त निदेशक, विजय शर्मा उपनिदेशक, मगध प्रमंडल गया सुरेश प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार उत्तम, डॉ एस पी सिंह ,डॉ राजीव कुमार प्रधान कृषि मानपुर गया, मुकेश कुमार उप निदेशक पौधा संरक्षण गया, राकेश कुमार उप निदेशक उद्यान गया, जीविका उपनिदेशक के रसायन मिट्टीजांच गैस डॉ प्रवीण कुमार वैज्ञानिक आमस गया,अशोक कुमार सिन्हा जिला कृषि पदाधिकारी गया, विवेकानंद जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गया, शिवदत्त कुमार सिन्हा परियोजना निदेशक आत्मा गया, ओम प्रकाश मिश्रा सहायक निदेशक उद्यान गया, संजय कुमार सहायक निदेशक प्रशिक्षण गया ,नीरज कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा गया ,विभिन्न प्रखंडों से आए हुए ग्रामीण हजारों की संख्या में गांधी मैदान में उपस्थित थे और गया जिला भाजपा के पदाधिकारी गण भी उपिस्थत थे मंत्री प्रतनिधी राजकुमार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.