*गया नगर निगम और बिजली विभाग कि भारी लपरावाही से चार साल की बच्ची को करंट से मौत*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया मे कल शाम छः बजे की घटना है नारायण गढ़ के निवासी मिथुन यादव कि पुत्री शुक्रिति कुमारी की मोत होगयी है जो उनके घर के सामने पार्क में लगे स्र्टीट लाइट में लगे तार बाहर निकला हुआ था और घर जाने के क्रम मे केरेंट लगने से,जैसे ही यह घटना घटी वैसे आसपास के लोगों को से मिलीं जानकारी के अनुसार अक्सर यह पार्क बन्द रहता था जो मिली जानकारी के आधार पर कुछ लोगों के पास चाभी सौंपा गया है जो अपने उपयोग में लाते थें। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।