*छठ पर्व के अवसर पर निजी नाव के परिचालन पर रहेगी रोक*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में छठ पर्व के अवसर पर नदियों, तालाबों एवं घाटों पर श्रद्धालुओं,छठ व्रतियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा इष्ट मित्र की भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर नदी/तालाबों में निजी नावों/जुगाड़ नावों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को इस आशय का पत्र जारी करते हुए 31 अक्टूबर 2019 से 3 नवंबर 2019 के पूर्वाह्न तक निजी नाव/जुगाड़ नाव के परिचालन पर परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है एवं साथ ही छठ घाट एवं इसके आसपास के मार्ग में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधी पूजा समितियों/विभागों को निर्देश दिया गया है।