*26 अक्टूबर को रेडक्रॉस में बंटेगा उपकरण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के द्वारा जारी पत्र के आलोक में महाप्रबंधक विपणन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जीटी रोड कानपुर द्वारा *राष्ट्रीय वयोश्री योजना, भारत सरकार* के तहत वरिष्ठजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरणों का वितरण हेतु शिविर का आयोजन *रेडक्राॅस सोसाइटी, गया* में *दिनांक-26.10.2019 (शनिवार)* को किया जाना है जारी पत्र के अनुसार इस योजना से चयनित लाभुकों को वितरित उपकरण के माध्यम से काफी सहायता मिलेगी और सामाग्रियों का वितरण के उपरान्त अवशेष सहायक यंत्र एवं उपकरण को बुनियाद केन्द्र, गया में सुरक्षित रखा जायेगा।