- Advertisement -

- Advertisement -

दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर हुई बैठक*

0

*दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर हुई बैठक*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार में काफी धूमधाम से मनाया जाता है इस पर्व में श्रद्धालु नदी, घाट,तालाब, पोखर के किनारे भारी तादात में एकत्रित होकर भगवान सूर्य को संध्या एवं सुबह में अर्घ्य प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष छठ पर्व 31 अक्टूबर 2019 को नहाए खाय, 01 नवंबर को खरना, 02 नवंबर को संध्या अर्घ्य एवं 3 नवंबर को प्रातः अर्घ्य है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा कई अन्य व्यवस्थाएं इस वर्ष भी कराई जाएगी एवं पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी एवं नगर निगम द्वारा साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाएगी एवं उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अपने-अपने निकाय क्षेत्र में समुचित तैयारी कराएं और उन्होंने कहा कि नदी घाट पोखर तालाबों के आसपास सफाई का पूरा बंदोबस्त किया जाए और पानी अधिक होने एवं फिसलन की स्थिति में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कराई जाए एवं उन्होंने नगर निगम एवं बिजली विभाग को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नदी, घाट, पोखर, तालाब के आसपास रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए एवं नदी घाटों की ओर से जानेवाले संपर्क पथ यदि टूटे-फूटे हो तो उन्हें चलायमान बना लिया जाए और उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छठ पर्व के सभी घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर फर्स्ट ऐड एवं पर्याप्त चिकित्सा की व्यवस्था रखी जाए और उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए एवं चेंजिंग रूम तैयार करने में रंगीन मोटे कपड़े का प्रयोग किया जाए एवं उन्होंने सभी नगर निकाय को निर्देश दिया कि अपने अपने नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों का निरीक्षण 31 अक्टूबर 2019 के पूर्व पूर्ण करें एवं उसका रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं एवं उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर एवं छठ घाटों के मुख्य मार्ग में आवारा पशुओं पर रोक रखी जाए एवं उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण घाटों एवं तालाबों पर एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने कहा कि मुख्यतः यह पर्व महिलाओं द्वारा किया जाता है इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी तालाबों में जमे काई को हटवाने एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर पटाखे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे और उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने घाटों पर इसकी निगरानी करते रहेंगे।इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार द्वारा बताया गया कि धोबिया घाट से पिता महेश्वर तक एवं सूर्य कुंड,फल्गु नदी,सूर्य पोखर इत्यादि तालाबों में विशेष रूप से सफाई एवं लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी और उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गो से घाटों तक जाने वाले रास्ते में विशेष सफाई एवं रोड साइड में चूना का छिड़काव भी किया जाएगा एवं जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है अच्छी बारिश होने के कारण घाटों पर पानी अधिक है उन्होंने छठ पूजा समिति एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खतरनाक घाटों तालाबों को चिन्हित करें और छठ पर्व को लेकर गया शहर में काफी भीड़ रहती है काफी दूर-दूर से लोग घाटों पर जाते हैं जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नीमचक बथानी शेरघाटी एवं टिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान कर लें जिससे वाहनों के आवागमन का रूट चेंज किया जाए और वाहन पड़ाव स्थल भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि कल धनतेरस का त्यौहार है बाजार में काफी भीड़ रहेगी और इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोपहर से देर रात तक सभी पुलिस पदाधिकारी फील्ड में ही रहेंगे एवं उन्होंने उपस्थित काली पूजा समिति को कहा कि किसी भी हालत में माँ काली की प्रतिमा को सोमवार के दिन ही विसर्जन किया जाना है उन्होंने कहा कि सारी प्रतिमाओं का विसर्जन रुक्मिणी तालाब में किया जाएगा और उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर 31अक्टूबर तक सभी घाटों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाए और उन्होंने विष्णुपद थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सूर्य कुंड में शाम के अर्घ्य में काफी भीड़ रहती है इसलिए इंट्री प्वाइंट और एग्जिट प्वाइंट को समझ लेने का निर्देश दिया गया है वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि दीपावली पर्व में माननीय सुप्रीम कोर्ट से निर्देश प्राप्त हुआ है कि लरी वाले पटाखे बिल्कुल बैन है इसलिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसएचओ पटाखों की दुकानों की जांच करेंगे इस बैठक में जिलाधिकारी ने अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दीपावली से छठ पर्व तक अग्निशामक के पदाधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द की जाती है एवं सभी दमकल चालू अवस्था में रहेंगे और बैठक में बताया गया कि किरियामा घाट से बालू उठाव होने के कारण गड्ढा बन चुका है जिससे छठ पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा एवं जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो इसे खतरनाक घाट घोषित किया जाए और जिलाधिकारी ने कहा कि काली पूजा में भी डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा एवं किसी प्रकार का नारा पर भी प्रतिबंध है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन में गोल बगीचा एवं स्टेशन को छोड़कर बाकी सारे दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य बधाई के पात्र हैं क्योंकि प्रशासन द्वारा जो समय निर्धारित किया गया था उसी समय का अनुपालन करते हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी काली पूजा समिति, छठ पूजा समिति एवं गया वासियों को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त  सावन कुमार,नगर पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर/ टिकारी/ शेरघाटी एवं नीमचक बथानी, डीसीएलआर सदर,डीसीएलआर टिकारी,पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था,पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सिविल सर्जन,जिला नजारत उप समाहर्ता,जिला गोपनीय शाखा प्रभारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.