- Advertisement -

- Advertisement -

नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा आज तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन*

0

*नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा आज तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा आज तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आज गया में UNDP के COUNTRY डायरेक्टर अरुण सहदेव,नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक जोत्सना कुमारी, जिला युवा समन्वयक अंजनी कुमार, समाज सेवी सचिदानंद प्रेमी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित व स्वमी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि कर विधिवत उद्धघाटन किया गया

उदघाटन सत्र में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक जोत्सना कुमारी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र जिले के सभी प्रखंडों में संचालित युवा एवं युवती मंडलों के चुने हुए कुल 40 युवा एवं युवतियों को खेल,सामाजिक जागरूकता,व्यक्तित्व विकास,जीवन कौशल,चरित्र निर्माण,प्रधानमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रम के महत्व आदि महत्वपूर्ण विषय पर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भिन्न-भिन्न एक्सपर्ट व साधनसेवियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और जिसके परिणाम स्वरूप  युवाओं को को काफी कुछ सीखने और समझने का अवसर मिलेगा एवं युवा युवतियों को एक पेड़ लगाकर जलवायु परिवर्तन को संतुलित करने पर विस्तार से बताया है इस मौके पर यूनाइटिड नेशन डेवेलपमेंट कार्यक्रम( UNDP)  के कंट्री डायरेक्टर अरुण सहदेव ने कहा कि अनुशासन प्रत्येक युवाओं के अंदर होना चाहिए युवाओं का श्रृंगार अनुशासन होता है और जिस युवा में अनुशासन होता है वह अपने जीवन में बहुत ही सुंदर और सफल होता हैlसमुदाय में हमें सुनिश्चित करना चाहिए और आज प्रत्येक युवाओं को डिजिटल इंडिया,सोशल मीडिया का उपयोग एवं सावधानिया कौशल विकास कार्यक्रम आदि की जानकारी होना अति आवश्यक है इस कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केन्द्र गया कि राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक कुमार सुमन सिंह ने कहा कि लगातार तीन दिन यहां प्रशिक्षण चलेगा जिसमें 40 युवा एवं युवतिया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अलग अलग प्रखंड से भाग ले रहे हैं इस कार्यक्रम में मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के अमन कुमार मिश्रा,राजीव कुमार झा,जितेंद्र देव गुप्ता, प्रियंका कुमारी, फरजाना परवीन,सोभा कुमारी,नवलेश कुमार,सौरव कुमार, अनिल,अमित,विनय,शशांक मिश्रा, मानवेन्द्र पांडेय,शिवेंद्र मालवीय, निशा समेत 40 युवा युवती उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.