- Advertisement -

- Advertisement -

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने नव निर्मित प्रखंड व अंचल कार्यालय का फिटकतकर किया उद्धाटन*

0

*बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने नव निर्मित प्रखंड व अंचल कार्यालय का फिटकतकर किया उद्धाटन*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के शेरघाटी में नव निर्मित अंचल कार्यालय भवन एवम कार्यालय का किया गया उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार मंत्री श्रवण कुमार, गया संसद विजय मांझी द्वारा फिताकाटकर शुरुआत किया गया है और अपने अभिभाषण से शेरधाटी विधायक डॉ०विनोद प्रसाद यादव सर्व प्रथम शेरघाटी को जिला बनाए जाने की बात कही उन्होंने यह भी बताया कि शेरघाटी विधानसभा के 75 प्रतिशत गाँव का सड़क को जोड़ दिया गया जिससे विधानसभा सभा क्षेत्र में विकास दिखता है उन्होंने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय आमस के जर्जर भवन को जल्द ही निर्माण कराने की बात कही,उन्होंने कहा कि टूटे फूटे कार्यालय में काम चलाते है प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी।गया जिलाधकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अभिभाषण में कहा जिले के विभिन्न प्रखंडों मे भवन का निर्माण कराया जा रहा है और इस भवन में बेहतर व्यवस्था मिलेगी लोगो को इसका महत्व देने का की बात कही,वही उन्होंने कहा कि गरीब गुरुआ के विभिन्न मुद्दों को निराकरण करेंगे,जल जीवन हरियाली को लेकर अनुमंडल के द्वारा बेहतर कार्य किया गया जिसमें पूरे बिहार में जिले को नम्बर 1 माना गया है,2020 तक विभिन्न कार्यों का पूरा कराया जाएगा,बिहार के सबसे आगरे जिले में खड़े करेंगे।जबकि भाषण देते हुए संसद विजय मांझी ने बिहार में शराब बन्दी में सख्ती बरतने के लिए पुलिस प्रशासन को आगाह कराते हुए कहा कि सख्ती से करवाई करे और शराब बंदी को सफल बनाने में आगे आये,साथ ही साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर उसे निराकरण हेतु कार्य करे।बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार 101 आईटी भवन निर्माण को लेकर विचार किया गया पूरे बिहार में निर्माण कराया जा रहा हैै जीसकी लागत 9 करोड़ 26 लाख खर्च कर बनाया गया है,जबकि इसके लिय बेहतर फ़र्नीच खरीदने को लेकर जिलाधकारी को कहा गया एवं उन्होंने कहा कि गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाया जा रहा है और उन्होंने यह भी बताया कि 1जनवरी 1996 के पहले बने से उसे निर्माण करने के लिए 1लाख 20 हज़ार रुपये भी दिया जाएगा एवं यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है जीविका पार्जन चल रहा है, बिहार कार्य को लेकर भी चिंहित किया जा रहा है,7हज़ार लोगो को चिंहित कर किया गया, जिसे रोजी रोटि कपड़ा मकान को लेकर,जिनका मकान के लिए जमीन नहि है उसके लिए भी सरकार से 60 हज़ार रुपये भी दिया जाएगा और साथ ही साथ निर्माण को।लेकर सवा दो लाख रुपये दिया जायेगा,भारत सरकार द्वारा गरीबो को बैंक से 70 हज़ार रुपये ऋण देने के लिए आदेश जारी किया गया।लेकिन अबतक नही दिया गया है,98 प्रति जीविका के दीदियों द्वारा बैंक का पैसा जमा करती देती है,बिहार में जो कार्य किया गया जो कहि नही किया गया है नल जल योजना को लेकर भी बताया कि नल जल उसे मिलता है  जिसे व्यवस्था कराया गया,2020 तक दलित गांव से शुरू किया गया नल जल का योजना एक बर्ष में तिन बार 2020 पहुचते तक नल जल शौचालय आदि का कार्य पूरा किया जाएगा,महात्मा गांधी व मनोरह लोहिया का सपना को पूरा किया गया है गाँव के गरीबो के सपना पूरा करने के लिए नीतीश कुमार द्वारा लगातार बिहार में विकास का कार्य किया जा रहा है,जिससे गाँव के सभी लोगो को ऊपर उठाएं जाने के लिए बिहार सरकार सोच रखी है,उन्होंने कहा की 2010 से 2018 तक विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं में आठ गुणा फायदा मिला है जोकि पहले एक लाख बच्चे स्कूल जाते थे लेकिन अब नौ लाख लड़किया एव आठ लड़के यानी कि कुल अठराह लाख लड़के लड़किया विद्यालय जाना शुरू कर दिए हैं साइकिल योजना मिलते ही पेतिस लाख में से चोतीस लाख बच्चो को स्कूल पहुचाने का काम किया गया है करोड़ 18 हज़ार लड़को लड़कियों के हाथों में पैसा गया,बिहार के लड़के लड़कियों को उच्च शिक्षा को लेकर भी निर्णय बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया प्रोत्साहन राशि दियाजाएगा,पैसा के आर्थिक तंगी के कारण बिहार के14.04 प्रति बच्चे बाहर पढ़ने नही जाते है इसके लिए भी ऐसा योजना बनाया गया जिससे बच्चे बाहर पढ़ने जा सकते है इसके लिए बच्चो को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4 लाख रुपये बच्चो को पढ़ने के लिए दिया गया है उन्होंने बताया कि जिले में 50 लाख पौध लगाने के लिए योजना बनाई गई लेकिन गया जिले में 17 लाख पौधा लगाया गया है बिहार में जल जीवन हरियाली योजना चलेगा,जल वायू परिवर्तन योजना चलाया जाएगा जिससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी,इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अतरी कृष्णनंदन यादव,डीडीसी किशोरी चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा,जदयू जिलाध्यक्ष इलेक्जेंर खान, एसडीओ उपेंद्र पंडित,डीएसपी रविश कुमार,बीडीयो संतोष कुमार सिंह,सीओ लोधों बड़ाईक,प्रमुख भोला चौधरी,उपप्रमुख लालबहादुर शास्त्री के अलावा सैकड़ो के तादाद में जन प्रतिनिधि एवम पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.