- Advertisement -

- Advertisement -

गुरुआ प्रखण्ड में दीपावली के शुभ अवसर दर्जनों गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह राजद नेता विनय यादव जी के हाथों से किया गया 

0

गुरुआ प्रखण्ड में दीपावली के शुभ अवसर दर्जनों गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह राजद नेता विनय यादव जी के हाथों से किया गया

 

 

युवा पत्रकार -अनिल यादव गुरुआ

 

गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड झेत्र के दीपावली के शुभ अवसर पर गुरुआ प्रखण्ड में दर्जनों गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।हर सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बिहार झारखंड विस्कोमान के डायरेक्टर सह गया जिला के राष्ट्रीय जनता दल पार्टी सहकारिता प्रकोष्ट श्री विनय कुमार यादव सह गुरुआ प्रमुख पति के हाथों से चासी ,बेलदार विगहा ,दुब्बा ,काज ,फतुहाचक ,इस्माइलपुर, बलिगांव, नदीयान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए विनय यादव ने कहा कि  माँ लक्ष्मी से प्राथना करता हूँ कि आप समस्त गुरुआ विधानसभा क्षेत्र  के वासियो को माँ लक्ष्मी जी का कृपा बने रहे ।

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनता से अपील है दीपावली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से अपने जीवन में परिवार के साथ धूमधाम से माँ लक्ष्मी एवं छठ पूजा मनाइए ,इस कार्यक्रम में उपस्थित गुरुआ प्रखण्ड के युवा राजद नेता भाई सुरेन्द्र यादव ,आयुष पंतजलि के संचालक वीरेन्द्र यादव विस्कोमान के पूर्व डायरेक्टर महेंद्र यादव एवं समस्त ग्रामीण जनता ,गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के एक ऐसा राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के योद्धा विनय कुमार यादव है कि हर ग्रामीण इलाकों में हर दुःख सुख में शामिल होकर इंसानियत मानवता के नाते हर गरीब असहाय  लोगो को आर्थिक स्थिति को  मदत करते रहते हैं और गरीबो अबाज बुलंद करते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.