सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुरुआ गया के विद्यालय में कझा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
युवा पत्रकार -अनिल कुमार राज
गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड के प्रसिद्ध विद्यालय बच्चों का भविष्य उज्जवल करने वाला मात्र एक ऐसा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर में कक्षा-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक कार्य एवं पुरस्कार वितरण हेतु विद्यालय के पूर्व छात्रा कुमकुम कुमारी (63 बीपीएससी एक्साइज ऑफिसर पद पर चयनित) एवं पूर्व छात्र अभिषेक कुमार (सदस्य मानवाधिकार आयोग सह लोक न्याय भारत सरकार) को आमंत्रित किये गये इस दौरान इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्रा राय एवं अन्य शिक्षक के द्वारा दोनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं प्रधानाचार्य अपने हाथों से दोनों को मिठाई खिलाकर हौसला को बढ़ाया इस दौरान दोनों ने विद्यालय के पठन-पाठन का जायजा लिया तथा बच्चों के बीच अपनी-अपनी विचार को व्यक्त किए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों में काफी उत्साह था