गया मे भी हुआ अंनकुट का हुआ आयोजन।
गया के गोतम बुद्ध कोलेज के समिप राहुल महाजन के द्वारा आज अन्नकुट पुजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भगवान कृष्ण को छपन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया और फिर रौनियार समाज के अलावा हर हिंदू समाज के पुरुष और महिला को भगवान का प्रसाद का भोग कराया गया जिसमें रौनियार वैश्य समाज महासचिव अरुण कुमार गुप्ता, धर्मशाला के जेपी गुप्ता, अमिताभ कुमार,उतसव भवन के भयीया जी, और महिला विकास मंच कि महामंत्री रेणु रानी रौनियार,निलम गुप्ता आदी काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।