- Advertisement -

- Advertisement -

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए रवाना हुए मगध विश्वविद्यालय के पाँच स्वयंसेवक को एम यू के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय ने दिया विजय भवा की शुभकामनाएं।*

0

*पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए रवाना हुए मगध विश्वविद्यालय के पाँच स्वयंसेवक को एम यू के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय ने दिया विजय भवा की शुभकामनाएं।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया  ग्वालियर में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय के तीन छात्रा स्वयंसेवक और दो छात्र स्वयंसेवक को एनएसएस के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय ने टोपी और बैच पहना कर गया जंक्शन से किया रवाना आज इस पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयनित 5 स्वयंसेवक ग्वालियर में 10 दिनों की शारीरिक,बौद्धिक और सांस्कृतिक का प्रशिक्षण लेंगे उसके उपरांत दिल्ली से आई टीम इनकी कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद  दिल्ली के राजपथ के लिये चयन करेंगे। शिविर में चयनित स्वयंसेवक ही दिल्ली के राजपथ पे अपना नेतृत्व का प्रचम लहरायेंगे और पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने गया कॉलेज गया से प्रिया कुमारी,पारुल कुमारी, प्रहलाद कुमार,मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज से श्रीति सिंहा साथ ही औरंगाबाद एसएनएस सिन्हा कॉलेज से अंकित पाठक का चयन हुआ है पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रही गया कॉलेज गया कि  प्रिया कुमारी ने बताया कि आज हम सब जो भी हैं वह एनएसएस समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय सर के बदौलत है उन्होंने हमें जो शिक्षा सेवा करने की भावना एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति लग्नता सिखाई है वह उन्हीं का देन है आज हम दिल्ली के राजपथ से एक कदम की दूरी पर हैं यह जो सपना था उसे पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाले समन्वयक सर हमारे हैं उन्होंने एक शिक्षक एक पिता के जैसे व्यवहार कर हम सभी को विश्वविद्यालय और राष्ट्र निर्माण के लायक बनाये है वही भावुक आंखों से चयनित स्वयंसेवक प्रिया की नानी कांति देवी ने कहा कि मैंने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बिटिया दिल्ली के राजपथ के प्रशिक्षण के लिए चयनित होगी और जब वो एनएसएस में काम करने जाती थी तो हम उसे बोला करते थे कि बिटिया जमाना बहुत खराब है घर से बाहर निकला मत कर पर वो कहा करती थी कि हमारे एनएसएस के समन्वयक सर है ना वो अपनी जान से भी ज्यादा हम सभी का अपने बच्चों की तरह खयाल रखा करते हैं नानी ने कहा कि आज वह सच हो गया कि उनकी मेहनत से ही हमारी बेटी लक्ष्य की प्राप्ति कर पाई है वही चयनित स्वयंसेविका पारुल की माँ हंसराज पब्लिक स्कूल की उपप्राचार्य पूनम कुमारी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की सारी टीम का अटूट रिश्ता देख ऐसा लगता है कि यह एक ही मां बाप के संतान हैं इनका भाईचारा और प्रेम देख हम निश्चिंत रहते हैं अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए साथ डॉ राय जैसे समन्वयक हर एक विश्वविद्यालय को प्राप्त हो हम लोग गर्व करते हैं कि हमारी बेटी ऐसे समन्वयक के नेतृत्व में काम कर रही हैं जो सच में अपने आप में एक सामाजिक उदाहरण है चयनित स्वयंसेवक प्रहलाद के पिता सुमंत कुमार सिंह ने कहा कि हमे गर्व है अपने बेटे और तमाम स्वयंसेवकों पर।

राष्ट्रीय सेवा योजना मगधविश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय ने बताया कि 2015 से लगातार हमारे स्वयंसेवक दिल्ली के राजपथ पर अपना परचम लहरा रहे हैं और आज हम गौरवान्वित हैं की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड की शिविर में हमारे विश्वविद्यालय की तीन बेटियां और दो बेटे का चयन हुआ है और साथ ही मैं पूर्ण विश्वास के साथ यह बताता हूं कि 2020 में दिल्ली के राजपथ पर भी मगध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक अपना नेतृत्व कर परचम लहराएंगे एवं हमारे स्वयंसेवक ने जितनी सफलता पाई है उसका श्रेय हमारे सीनियर स्वयंसेवक सभी कालेज के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी कॉलेज के प्राचार्य हैं उन्हीं के कड़ी मेहनत के बदौलत आज राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय पूरे देश में अपना एक अलग पहचान बनाई है। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में रवाना हो रहे स्वयंसेवकों को एमयू ग्रुप लीडर सूरज सिंह,गया कॉलेज गया ग्रुप लीडर विशाल राज, दिल्ली राजपथ प्रतिनिधि राखी कुमारी,शिवांग कुमार, रिया पाठक,शशि कुमार,विदुषी कुमारी,आमान कुमार,जयश्री कुमारी,प्रीति कुमारी और स्वयंसेवको के परिजनों ने दी विजय भवः की शुभकामनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.