*बोधगया मंदिर के पास सटे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा काले रंग की पहली बार देखने को मिली*
संवाददाता धीरज गुप्ता
बोधगया के पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा काले रंग की देखने को मिली। आपने कभी ना देखा होगा और ना सुना होगा,कि काले रंग की मूर्ति गांधी जी की बनी हो और कहीं लगी हो वह आपको देखने को मिलेगा बौद्धगया मंदिर के ठीक सटे एवं पोस्ट ऑफिस के सामने बोधगया में है जो हमारे देश के राष्ट्रपिता को भी लोगों ने नहीं छोड़ा।देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान और कितना बदल गया इंसान।