*पुलिस लाइन छठ घाट का निरीक्षण किए मगध प्रमंडल आयुक्त, बिहार सरकार कृषि मंत्री प्रेम कुमार,महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त।*
गया बिहार 30 अक्टूबर 2019 को को पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर की व्यवस्था का निरीक्षण करने आए मगध प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि यह घाट प्राकृतिक की गोद मे बसा हुआ है काफी सुंदर एवम रमणीक यह घाट है।आने वाले समय यह स्थल एक पर्यटक स्थल बनेगा। छठ के दृष्टिकोण से यहां के लोकल लोगों की मदद से काफी व्यवस्था कर स्थल को सौंदर्य बना दिया गया है। पार्किंग एवम व्यवस्था के दृष्टिकोण से यह घाट आदर्श घाट है और जो भी सुविधाएं अभी और देनी है उसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी घाट पर रोशनी सुरक्षा व्यवस्था एवं जल में वोटिंग दी जाएगी वही बिहार कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि यह घाट अति सुंदर है एवं मोहल्ले वासी के कारण व्यवस्था से परिपूर्ण है मैं इसके विकास के लिए हर एक संभव प्रयास करूंगा और इसे टूरिस्ट पैलेस का घोषणा भी करूँगा।तत्काल अभी दो हाई मार्क्स घाट निर्माण एवं एक भव्य प्रवेश द्वार बनवाने के लिए घोषणा करता हूं। नगर निगम महापौर एवम उप महापौर ने कहा कि नगर निगम के प्रयास से 2 दिनों में और सुविधा देने की व्यवस्था की जा रही है। इस सरोवर को और सौंदर्य बनाने के लिये सरोवर के चारों और बाउंड्री वाल नौका बिहार पार्क एवम पिकनिक पार्क की भी व्यवस्था की जा रही है आने वाले समय में पूरे गया शहर का यह सरोवर टूरिस्ट पैलेस बनाने की योजना है। वार्ड पार्षद 33 के ओम प्रकाश जी ने बतलाया कि हम मोहले वासी तीन दिनों से व्यवस्था और सरोवर की साफ सफाई में लगे हुए हैं। नगर निगम से और सुविधा देनी चाहिये थी पिछले बार के मुताबिक इस बार नगर निगम पूरी व्यवस्था नहीं दी है। यहां के लोग ही सरोवर के अंदर डुबकी लगाकर बड़े बड़े पत्थर और कांच को बाहर निकाल रहे हैं। मोहल्ले के निवाशी सूरज सिंह और विशाल राज ने कहा कि हमारी माताएं बहने निर्जला उपवास के साथ व्रत कर रही हैं। इसलिए हमलोग मिलकर घाटों की सफाई कर रहे है। ताकि बहनो को व्रत में कोई परेशानी न हो। हम सभी मोहल्ले के लोगों ने यह प्रण लिया है कि छठ के बाद भी सिंगरा स्थान डैम की सफाई निरंतर करते रहना है।सबसे पहले हमे खुद जागरूक होकर सफाई के लिये आगे बढ़ना है इसे देख स्थानीय लोग भी नदी में गंदगी फैलाने से पहले सोचेंगे और इस तरह हम डैम को साफ रख सकते हैं। कार सेवा में भूषण पासवान,लालबाबू,सूरज सिंह,विशाल राज, मनीष, शशी कुमार,कुंदन,बिकु,राधस्वामी,विजयशंकर, सहित दर्जनों लोग तीन दिन से लगातार सेवा प्रदान कर रहे हैं।