*कैंसर पीड़ित अरमान खां को आदर्श युवा मिशन के परिवार एवम् गया जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने रक्तदान कर कर दिए जीवनदान* .
गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में कैंसर पीड़ित 25 वर्षीय अरमान को गंभीर हालत में परिवार वालों ने खुद किसी तरह 2 यूनिट रक्त की पूर्ति परिवार के द्वारा रक्तदान करवा कर किया लेकिन जब और जरुरत पड़ी तो परेशान हालत में उन्होंने आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह से बात की. आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन के स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष शशि जी ने बताया की पूरी कोशिश की जा रही की जल्द ही रक्त की व्यवस्था करवा दी जाएगी मात्र 15 मिनट में गया जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के साथ रक्तदान कर अरमान खान को जीवनदान देने का काम किया जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रक्तदान,अंगदान महादान है इस जीवनदान के लिए परिवार वालो ने शैफतुला खा, जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार, दीपक कुमार सिंह,शशि कुमार एवम् सभी आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन के स्वास्थ विभाग को दुवाएं दी और उज्जलवल भविष्य की शुभकानाएं दी