डूबते सूर्य को अर्घ देते समय छठ घाट पर छठ व्रतियों को उत्तम व्यवस्था को जायजा लेने पहुचे राजद के वरिष्ठ विनय यादव
युवा पत्रकार -अनिल कुमार यादव
आस्था का महा पर्व छठ पूजा के शुभ मुहूर्त पर बिहार झारखंड के विस्कोमान के डायरेक्टर सह राजद के वरीय नेता एवं गुरुआ प्रमुख पति विनय कुमार यादव ने गुरुआ प्रखंड झेत्र के नई तालाव छठ घाट एवं मोरहर नदी फूलसाथर अमीरगंज छठ घाट पर जाकर जायजा लिया और छठ व्रतियों को लेकर उत्तम व्यवस्था करवाये है विनय यादव के नेतृत्व में नई तालाव गुरुआ और फूलसाथर अमीरगंज छठ घाट पर लाइट पंडाल और उत्तम चाय का व्यवस्था किया गया है ।और छठ घाट को उत्तम व्यवस्था करवाने में विशेष सहयोग किये हैं गुरुआ प्रखंड के युवा राजद नेता भाई सुरेंद्र यादव ।मोरहर नदी अमीरगंज फूलसाथर छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ देते समय छठ व्रतियों को सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेने पहुचे राजद के वरिष्ठ नेता विनय यादव ने छठ व्रतियों को कहा कि ढलते सूर्य के साथ आपके जीवन की सभी परेशानी आपसे दूर हो जाये और उदयमान सूर्य की तरह आपके जीवन मे नई नई खुशियों का आगमन हो। आपका मान सम्मान,धन, वैभव, यश कृति, पद, प्रतिष्ठा हमेशा बढ़ता रहे।*
इन्ही मंगलकामनाओं सहित आपको सपरिवार लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनायें।
छठ घाट को जायजा लेते समय उपस्थित सतेंद्र यादव शिक्षक ,भाई सुरेन्द यादव ,बालगोविंद यादव ,वीरेन्द्र यादव ,रामप्रवेश पासवान ,उमेश पासवान, चीलोंर पंचायत के मुखिया पति रामाशीष प्रजापतमंटू यादव ,अरुण यादव ,दिलीप यादव राजेश यादव