पूर्व मुख्यमंत्री को सरकार पर उंगली उठाने की आदत हैं वो मौत पर राजनीति और विवादित बातों को कह कर चाहते हैं समाचारों में बने रहना ― चन्दन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , जदयू ,बिहार (नगर निकाय)
पूर्व मुख्यमंत्री को सरकार पर उंगली उठाने की आदत हैं वो मौत पर राजनीति और विवादित बातों को कह कर चाहते हैं समाचारों में बने रहना ― चन्दन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , जदयू ,बिहार (नगर निकाय)
बिहार के पूव मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी जी झूठ और मौत की राजनीति कर समाचार पत्रों में जगह पाना चाहते हैं , उन्हें आदत हैं सरकार पर उंगली उठाने की, जब उनके ऊपर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विश्वास किये और बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया तब भी वो अपने कार्यकाल में अपने विवादित बातों के चलते पूरे बिहार और बिहार सरकार को विवादों में रखें ताकि बिहार के तत्कालीन विपक्ष इन्हें तबज्जो दें और वो आगे चल के उसका लाभ ले सकें जो कि हुआ भी, काम के वजय ये विवादित बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं ये बिहार जनता जानती हैं इसलिए इनके बातों को ज्यादा तबज्जो नहीं देती ।
आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी जी अपने गया आवास पर प्रेस वार्ता करते हैं और पुनः बिहार के लोगों को दिग्भ्रमित करते हैं कि कोंच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन पहले जिस जिला में थे वहाँ उन्हें पुरष्कृत किया गया था गया में क्या कारण हुआ कि उन्होंने अपना जीवन समाप्त कर लिया, और उन्होंने जिला प्रसाशन द्वारा कोंच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के ऊपर प्रपत्र (क) गठित करने का झूठा आरोप लगाया हैं, प्रपत्र (क) की बात बिल्कुल बेबुनियाद हैं और राजीव रंजन जी के निधन का कारण स्पष्ट उनके सुसाइड पत्र में लिखा हैं ,जो कि जिला पुलिस ने सार्वजनिक कर दिया हैं ।
फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री जी किसी पीड़ित परिवार के साथ देने के बजाय उसके दुःख पर राजनीति कर रहें हैं जो उनको शोभा नहीं देता ।
उन्हीने महाबोधि मंदिर के दान पर सवाल खड़ा किया जो कि सारा सर बेबुनियाद हैं सरकार पूरा आय – व्यय का हिसाब रखता हैं और वहाँ अब कोई भी गुप्त दान का प्रक्रिया नहीं हैं सारे दान रसीद के मार्फ़त या सीधे बैंक खाते में लिए जाते हैं, मंदिर प्रबंधन समिति के अलावा बोधगया मंदिर एडवाइजरी बोर्ड हैं जिसके मुख्य विदश के अम्बेसडर हैं जो कि उसको निगरानी करता हैं एवं वक़्त पर ऑडिट करवाया जाता हैं ।
चन्दन कुमार यादव
प्रदेश प्रवक्ता
जदयू , बिहार