इंजीनियर समाज सेवी प्रवीण कुमार उर्फ दीपक के नेतृत्व में गुरुआ बाजार से लेकर नई तालाव छठ घाट तक चलाई गई सफाई अभियान
युवा पत्रकार-अनिल कुमार
आस्था का महा पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी इंजीनियर समाज सेवी प्रवीण कुमार उर्फ दीपक के नेतृत्व में गुरुआ बाजार से लेकर नई तालाव छठ घाट तक चलाई गई सफाई अभियान और इंजीनियर प्रवीण ने छठ व्रतियों को कहा कि ढलते सूर्य के साथ आपके जीवन की सभी परेशानी आपसे दूर हो जाये और उदयमान सूर्य की तरह आपके जीवन मे नई नई खुशियों का आगमन हो। आपका मान सम्मान,धन, वैभव, यश कृति, पद, प्रतिष्ठा हमेशा बढ़ता रहे,
इन्ही मंगलकामनाओं सहित आपको सपरिवार लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनायें।सफाई अभियान के समय विशेष महत्व सहयोग दिए संतोष कुमार ,संजीत कुमार,संजीव कुमार ,गुड़ु कुमार,रंजीत कुमार सुजीत कुमार ,विशाल कुमार ,दीपक कुमार,मुरारी कुमार पांडेय