- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश*

0

*जिलाधिकारी ने की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी विभागों के प्रगति की समीक्षा बैठक की गई है निदेशक, डी॰आर0डी0ए0 संतोष कुमार ने पी0पी0टी0 के माध्यम से सभी विभागों की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को दी है जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की जहां भी कार्य लंबित है उन्हें अविलम्ब पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निर्धारित लक्ष्य से लगभग 50 प्रतिशत आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी ने नराजगी व्यक्त की है जिलाधिकारी ने प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र,गया को आदेश दिया की आवेदनों के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता की अवश्यकता है एवं इसके लिए कम से कम सप्ताह में 2 से 3 कैम्प ग्रामीण क्षेत्रों में लगाकर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है यदि जिला शिक्षा पदाधिकारी,गया के स्तर से वैसे विद्यार्थी जो एक दो साल के अंदर इंटर पास किये हो एवं उनकी सूची प्राप्त कर उन्हें दूरभाष के माध्यम से उन तक पहुंचा जा सकता है और उनके द्वारा भविष्य में किए जाने वाले पढ़ाई की जानकारी ली जा सकती है एवं उनकी पढ़ाई के अनुसार यदि कोई योजना है तो उसकी जानकारी भी दी जा सकती है विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद ने विभिन्न विभागों के माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों की जानकारी विभागवार दी है जिलाधिकारी,गया ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यथाषीघ्र लंबित मामलों का निष्पादन कर इसकी जानकारी विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में सहायक समाहर्त्ता कथावे मयूर अशोक,नगर आयुक्त,नगर निगम,गया सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चैधरी, अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा, सिविल सर्जन,निदेशक, डी0आर0डी0ए0 संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.