*मौन रखकर दी गयी दिवंगत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कोंच को श्रद्धांजलि*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में 31.10.19 को अपराह्न में गया जिले के कोंच प्रखण्ड के कर्मठ, ईमानदार एवं योग्य प्रखण्ड विकास पदाधिकारी *राजीव कुमार रंजन* की आकस्मिक मौत हो गयी है उनकी आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमे दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,कोंच को श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनकी आत्मा की शांति की कामना की गयी तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि दिवंगत राजीव कुमार रंजन एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी और अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर व्यवहार रखनेवाले पदाधिकारी थे दुर्भाग्यवश वे अब हमारे बीच नहीं रहें और वे जिला प्रशासन परिवार के एक सदस्य थे, उनके आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुयी है तथा उन्हें इसका बहुत दुःख है उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ,इस शोकसभा में उप विकास आयुक्त, किशोरी चैधरी, निदेशक,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, संतोष कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकरी, सुनील कुमार, जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.