- Advertisement -

- Advertisement -

सिंगरा स्थान डैम का सौंदर्यीकरण के लिए आइ केंद्र सरकार की टीम से चर्चा करते हुए वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह*

0

*सिंगरा स्थान डैम का सौंदर्यीकरण के लिए आइ केंद्र सरकार की टीम से चर्चा करते हुए वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह*
धीरज गुप्ता कीरिपोर्ट गया बिहार
गया में नगर विकास विभाग भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नीता तलीहानी नगर विकास एवं आवास विभाग ने पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर के विकास कार्यो के निरीक्षण कि साथ ही निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह जी एवं नगर वासियों ने कई और विकास कार्यों पर चर्चा किया एवं इस सरोवर में नौका बिहार,पिकनिक पार्क,छठ घाट और निर्णय करने,वाकिंग एरिया का निर्माण करने, सनराइज एरिया बनाने,वाटर म्यूजिक सिस्टम लगवाने एवं पटना के को पाक के जैसा पार्क बनवाने एवं मोनोरेल तालाब के किनारे किनारे चलवाने का मांग कि तथा इसको डीपीआर बनवाकर नंबर वन पीकनीक स्थान बनाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.