- Advertisement -

- Advertisement -

फैसला सौहार्द एवं देश में शांति के वातावरण के लिए सभी को मान्य होना चाहिए:- चन्दन यादव

0

फैसला सौहार्द एवं देश में शांति के वातावरण के लिए सभी को मान्य होना चाहिए:- चन्दन यादव
====================================

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव कहा बरसों पुराना मंदिर निर्माण का मामला लंबित था, उसका आज माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा फैसला देकर समाप्त कर दिया गया । माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसला का हम स्वागत करते हैं।
‌ चन्दन यादव ने कहा कि अपनी ओर से एवं जदयू पार्टी की ओर से अपील करते हैं कि इस फैसला को जीत और हार के रूप में नहीं लेना चाहिए । सदियों से मंदिर निर्माण की समस्या को लेकर देश में व्याप्त तनाव का खात्मा होना चाहिए। इसी में देश, धर्म एवं समाज सबों को फायदा होगा।
यादव ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय में हर पहलू का सूक्ष्म सिंहालोकन किया है । इससे अच्छा कोई फैसला नहीं हो सकता । इसलिए हम माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित फैसला से संबंधित न्यायाधीशों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं । आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सामाजिक सौहार्द एवं देश में शांति के वातावरण के लिए सबों को यह फैसला मान्य होना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.