गुरु नानक देव जी 550 वी जयंती निकाली गई नगर कीर्तन।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से गुरु नानक देव जी की 550 वी जयंती पर बहुत ही भव्य रूप से नगर कीर्तन निकाला गया आज इसमें सासाराम से आए सिंगर एवं आसनसोल से आए सिंगर दोनों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया एवं लुधियाने से आए गतका पार्टी ने अपनी कला को सारे नगर वासियों के सामने प्रदर्शित किया। इस नगर कीर्तन में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह जी उपाध्यक्ष सरदार रौनक सिंह, सेक्रेटरी सरदार सरब सिंह, ट्रेजर सरदार प्रिंस सिंह, सदस्य सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा ,सरदार बिट्टू सिंह, सरदार मन्ना सिंह, सरदार जसवंत सिंह, सुनील छाबड़ा ,दीपक छाबड़ा एवं महिला सत्संग की प्रधान पिंकी कौर, कमलजीत कौर एवं लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने गुरु का आशीर्वाद पाया। साथ ही सारे रास्ते में बहुत सारे लोगों के द्वारा सेवा दी गई ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.