*परिवार वालों ने कोतवाली केस संख्या 524/2019 पर गया जिला एएसपी से अपली लड़की को वापस दिलाने की मांग और उसकी सुरक्षा की।*
गया के तुतवाडी मोहल्ले केसंजय यादव, पिता सोहराई यादव , मुहल्ला तुतबाड़ी थाना कोतवाली जिला गया का निवासी की लडकी को 08 नवम्बर को संध्या 5 बजे मेरी लड़की शिवानी कुमारी उम्र 15 वर्ष दूध देने मेरे घर के सामने वाले राजेन्द्र सिंह के यहाँ दूध देने गई थी लेकिन अभी तक वापस लौट कर नही आई ,जब इसकी जानकारी लेने राजेंद्र सिंह के घर गया तब उनलोगों के द्वारा गली – गलौज करते हुए मुझे भगा दिया गया जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र सिंह उनके पत्नी ,पुत्र अजित कुमार ,महेश कुमार ने मिलकर अपने छोटे लड़का रमेश कुमार को बहला फुसला कर मेरी नाबालिग लड़की शिवानी कुमारी को शादी करने की नीयत से किसी अज्ञात स्थान में रखने की बात लडकी के परिवार वालों ने सबसे पहले थाना कोतवाली के थानाध्यक्ष से भी लिखित गुहार लगाई, फिर गया एसएसपी से परिवारवालों एवं महिला विकास मंच ने मांग की अभिलंब कार्रवाई करते हुऐ मेरी नाबालिग पुत्री जो बरामद करने का कष्ट करें एवं दोषी व्यक्तियो पर कानूनी कारवाई की जायें की मांग की है