- Advertisement -

- Advertisement -

रानी लक्ष्मी बाई जयंती के समारोह पर गया कॉलेज के छात्र-छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

0

*रानी लक्ष्मी बाई जयंती के समारोह पर गया कॉलेज के छात्र-छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।*

गया:-गया कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में रानी लक्ष्मी बाई जयंती के समारोह पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान को हरी झंडी देते हुए वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सभी आयामों से हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता बनाये रखने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, सुन्दरता, को बनाये रखना आपत्तिजनक गंध को दूर करने के साथ ही गंदगी और मलिनता के प्रसार से बचना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस के ग्रुप लीडर विशाल राज ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने समाज में एकता और सद्भावना की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। इसलिये आज हम सभी लोग उनके जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान निकाल रहे हैं। स्वच्छता तभी संभव है, यदि सभी मिलकर प्रयास करें। जब तक हमारे आसपास गंदगी रहेगी, तब तक हम अपने –आपको सभ्य और सुसंस्कृत नहीं कह सकते। स्वास्थ्य ही धन है और स्वास्थ्य है तो सबकुछ है। इसलिए इस धन को प्राप्त करने के लिए उपर्युक्त साफ –सफाई को नजरअंदाज मत कीजिए। साफ सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या प्रशासन की ही नहीं है। इसमें देश के प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम् है। जिला छात्रा प्रमुख विदुषी कुमारी और अनुराधा कुमारी ने सभी से एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने की अपील की। विशाल राज, प्रशांत कुमार,नगर कोषाध्यक्ष उत्सव लोहानी और उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक किया। स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित इस नाटक के जरिए कॉलेज में ईन्होंने कॉलेज कैंपस में सभी विद्यार्थियों को आकर्षक प्रस्तुति देकर संदेश देने का प्रयास किया। एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज,प्रशांत कुमार,विदुषी कुमारी, उत्सव लोहानी,सत्यम कुशवाहा,तेजस्व कुमार,अनुराधा कुमारी,रुपाली कुमारी,सैयद अफसर,प्रेरणा,शिवांग अवस्थी एवं अन्य स्वयंसेवकों ने स्वच्छता में अपना अहम योगदान दिया।

विशाल राज
एनएसएस, ग्रुप लीडर
गया कॉलेज गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.