- Advertisement -

- Advertisement -

अपह्रत राहुल का शव बरामद आक्रोशित लोगो ने किया रोडजाम,एसडीएम नै किया भीड़ नियंत्रित।

0

अपह्रत राहुल का शव बरामद आक्रोशित लोगो ने किया रोडजाम,एसडीएम नै किया भीड़ नियंत्रित।
गया के मानपुर प्रखंड के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला पहाडी के तलहटी मे स्थित एक तलाब मे आज सुबह युवक का शव बरामद किया गया है जब पुलिस युवक की पहचान जनकपुर मोहल्ला निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र 16 वर्षीय राहुल कुमार के रुप मे की गई है इस बात पुरे इलाके मे सनसनी तक फेल गई जिसके बाद परिजनो के साथ आम स्थानीय लोगो ने कई घंटो शव को के साथ मुफस्सिल थाना के पास गया वजीरगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया,मृत्क के पिता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र विगत 18 नवंबर की शाम अपने घर से निकला था लेकिन वापस नही लौटा था जिसकी काफी हर इलाके मे खोज बीन के बाद नही मिलने के बाद स्थानीय थाना में एफ आइ आऋ दर्ज कराई गई थी लेकिश.पुलिस भी इसे तिन दिनो तक खोज पाई,अबगीला पहाडी के तलहटी के तलाब मे शव मिलने की सुचना मिली तो पिता गए तो देखा कि पुत्र का शव है उन्होने कहा कि आशंका है कि अपहरण के बाद उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है गया पुलिस ने तत्परता से करावाई की जाती तो आज उनका पुत्र जिंदा रहता।इस पर परिजनो ने बताया की पीसीएस स्कूल के प्रिंसिपल की भगिनी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रिंसिपल के द्वारा ही निर्मय हत्या कराई गई है अभी तक मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तो हत्या मामले का खुलासा हो सकती है और परिजन ने कहा कि इस घटना की सीबाआई जांच की मांग करते है घटना मे शामिल अपराधियो को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे।इस जाम स्थल पर पहुंचे गया सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सड़क जाम की सूचना मिलते ही यहां पर आकर सड़क जाम हटाया गया ,उन्होने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया जाएगा,पोस्मार्टम रिपोर्ट मे पता चला की सिर दक्षीण की तरफ पैर अंग मूडा़ हुआ उतर की और दोनो हाथ फैला हुआ दौनो हाथ अट् मूठी खूला हुआ बाल काला, दोनो आख बंद,मुंह खूला,जीभ आधा बाहर की और की और थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.