- Advertisement -

- Advertisement -

एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रधानमंत्री योजना के तहत तीन दिवसीय कार्य्रकम का हुआ आयोजन।*

0

*एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रधानमंत्री योजना के तहत तीन दिवसीय कार्य्रकम का हुआ आयोजन।*

 

गया:-आज दिनाक 28 नवंबर 2019 को गया कॉलेज गया के स्वयंसेवकों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत त्रिपुरा संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग फिल्में दिखलाई गयी एवम त्रिपुरा के रहन-सहन, खान-पान और वेशभूषा के बारे में  प्रोजेक्टर के जरिये बतलाया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवम नॉडल ऑफिसर सत्येंद्र कुमार ने बताया की हमारे देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए समाज में निरंतरता तथा जागरूकता बनाए रखने की जरूरत पर बल देते हैं आज इसके लिए वह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं और लोगों से सुझाव मांग रहे हैं। इसी संदर्भ में आज गया कॉलेज गया के छात्र छात्रों के बीच त्रिपुरा के बारे में जानकारी दी गयी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मकसद है कि हमारे समाजिक जीवन में इसके प्रति निरंतर जागरूकता बनी रहे और देश की एकता के लिए इस तरह के संस्कारों की सरिता निरंतर चलती रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने कहा की  एक भारत श्रेष्ठ भारत”, एक ऐसी नयी और प्रभावशाली योजना है जो भारत सरकार द्वारा अभी हाल ही में शुरु की गयी हैं। भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी सर ने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस) पर इस नयी पहल को शुरु करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना हैं। इसका उद्देश्य उन भारतीयों के बीच भी सम्बंधों को सुधारना है जो पूरे देश में अलग-अलग भागों में रह रहे हैं। ये पहल लोगों को लोगों से जोड़ेगी जो वास्तव में भारत में एकता को बढ़ायेगा। हम भारतीय हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व है।  इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवम नॉडल ऑफिसर सत्येंद्र कुमार, दिल्ली राजपथ प्रतिनिधि शिवांग कुमार,ग्रुप लीडर विशाल राज,अंकित शर्मा,हिमांशु,शुभांगी,आदिति,सिम्मी,रिशव,सूरज,इश्तियाक,शहजाद, कृष्णा,रुद्र,उज्जवल,सत्यम लोहानी,अंकित सोलंकी,नित्यनंद,मनीषा,चांदनी,लिली,खुशबू,श्रेया,कार्य्रकम में उपस्थित थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.