*ज़िलाधिकारी ने की रसलपुर पंचायत स्थित तालाब का निरीक्षण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के मानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत में निर्माणाधीन पइन जो तालाब से मिलेगी का निरीक्षण जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत ज़िलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,गया राजीव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से पाइंन में कार्यरत मज़दूरों के साथ फाबड़ा चलाकर सफाई कार्य किया गया है इस कार्य में जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग दिया है ज़िलाधिकारी द्वारा तालाब उड़ाही कार्य आमजनों तथा प्रतिनिधियों को प्रेरणादायी रही है जो लोगों के लिए अहम संदेश है उल्लेखनीय है कि रसलपुर पंचायत स्तिथ तालाब प्रसिद्ध जल पुरुष राजेन्द्र सिंह द्वारा गोद लिया गया है ज़िलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, मानपुर को निदेश दिया कि तालाब के चारों तरफ सफ़ाई एवं पानी की सफाई हमेशा कराना जरूरी है और तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण भी करने की आवश्कता है इसके उपरांत ज़िलाधिकारी ने रसलपुर गांव की निरीक्षण भी की है भ्रमण में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा,प्रशिक्षु समाहर्त्ता के एम अशोक, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,मानपुर अन्य पदाधिकारी एवं हरेराम सिंह गाव के जनता उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
- Advertisement -