*बाल कल्याण समिति से घर लौटी बच्ची को मिलेगा निर्भया शक्ति संस्था के संरक्षण*
गया के प्रमुख संस्था वात्सली निर्भया शक्ति को बालिका आरती कुमारी (नाम बदला हुआ) का आज बाल कल्याण समिति , गया द्वारा बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए आज दोपहर कागजी कार्यवाही के बाद सौंप दिया गया।
संस्था प्रमुख सत्यवती कुमारी गुप्ता ने बताया कि आरती के बेहतर शिक्षा के लिए संस्था द्वारा ये पहल की गई है । बाल कल्याण समिति से आरती को बेहतर शिक्षा और इस हालात से बाहर निकलने के लिए , आत्मनिर्भर बनने के लिए हर सम्भव मदद दी जाएगी ।
ज्ञात हो पिछले 15 अगस्त को बाराचट्टी के एक गावँ में ग्रामीणों के तालिबानी फैसले के बाद बाल काटकर घुमाया गया था तथा इनके मां के साथ भी मारपीट किया गया था । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 24 अगस्त को निर्भया शक्ति संस्था के पहल के बाद मामला दर्ज किया गया था, तथा आरोपितों को गिरफ्तारी की गई थी।
आरती की मां रूपा देवी ने बताया कि निर्भया शक्ति संस्था के तरफ से बहुत मदद मिला है और मैं घटना के बाद इस संस्था के संरक्षण में ही रह रही हूं आज मेरी बेटी भी मेरे पास है , जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नही हो जाती मैं संस्था के संरक्षण में ही रहना चाहती हूँ।