*विश्व एड्स दिवस पर आदर्श युवा मिशन और नारी शक्ति संगठन ने निकाली एड्स जागरूकता रैली*
विश्व एड्स दिवस पर आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन ने एड्स दिवस के अवसर पर निकाली एड्स जागरूकता रैली जो संस्था द्वारा गोद लिए गए शास्त्री नगर के स्लम बस्ति से होते हुए सभी गली ,महला को घूमते हुए चंदौती तक निकाला गया यह रैली मुख्य रूप से शहर / गांव तथा स्लम बस्तियों के लोगो को एड्स रोग के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था इस रैली में आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन द्वारा द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय आदर्श पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चे के साथ साथ और भी आस पास के बच्चे ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कुल मिलाकर 200से अधिक बच्चों ने रैली में भाग लिया सभी ने विश्व एड्स दिवस मनाना है, लोगों को इस विषय में जागरुक बनाना है। आओ मिल कर कसम ये खायें, एड्स को हम सब जड़ से मिटा।एड्स पीड़ितों से ना करो भेदभाव, उनसे भी रखो समान सद्भाव। आदि स्लोगन और नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की कोशिश की इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया की विश्र्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बार एड्स दिवस की थीम ‘कम्युनिटी मेक द डिफरेंस’ (समुदाय बदलाव लाता है) रखी है। इसी को जन जन तक पहुंचाने और लोगो को एड्स जैसे खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करने एवम् एड्स पीड़ित के साथ कोई भेद भाव न हो इसी विचार के साथ रैली कि शुरुआत की गई थी एड्स, एचआईवी वायरस से फैलने वाली बीमारी है। इसका इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है, लेकिन इससे बचाव संभव है। असुरक्षित यौन संबंध इसकी सबसे बड़ी वजह है। कुछ सावधानियां बरती जाए तो इसे रोका जा सकता है। एड्स एक गंभीर बीमारी है जो मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (HIV) के संक्रमण के कारण होती है। इस मौके पर रवि रंजन कुमार,नीरज कुमार सिंह ,सिवू कुमार ,विशाल कुमार,सुरेन्द्र कुमार,संजय, आदि लोग मौजूद थे