पैक्स नामांकन के दूसरे दिन भी रही गहमा गहमी,भूतपूर्व मुखिया अरविंद विश्वकर्मा ने किया नामांकन*
*पैक्स नामांकन के दूसरे दिन भी रही गहमा गहमी,भूतपूर्व मुखिया अरविंद विश्वकर्मा ने किया नामांकन*
गया:बाराचट्टी प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन आज भी जारी रहा।आज दूसरे दिन प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के लिए 11 लोंगो का नामांकन किया गया।मिली जानकारी के अनुसार पैक्स नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 नामांकन हुए थे और आज अध्यक्ष पद के लिए 11 नामांकन दाखिल किए गए।इसी के साथ अबतक अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
अरविंद कुमार विश्वकर्मा पैक्स अध्यक्ष के लिए आज दूसरे दिन अपना नामांकन दाखिल किया ।नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत फूल- मालाओं से कर जिंदाबाद के नारे भी लगाए।वही अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि पैक्स चुनाव जीतने के बाद पक्ष विपक्ष दोनों को साथ लेकर ही हर कार्य करूँगा,और किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उन तक पहुंचाना ही मेरा मुख्य उदेश्य है।
किसानों को खाद की उपलब्धता ,धान का उचित मूल्य मूल्य दिलवाना सहित किसानों के हित के सभी कार्यों को पूरी इमानदारी से करना ही मेरा मूल उदेश्य है।इस दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
इसके अलावे कई और प्रत्यशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।